मानगो बस स्टैंड में पैसेंजर बैठाने को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ (हैरी 8, 9) – शंकर पार्वती बस के मालिक और कर्मचारी को पीटा – ऑटो पार्ट्स दुकान में तोड़फोड़, सामान क्षतिग्रस्त – बस मालिक ने सीतारामडेरा थाने में नामजद मामला दर्ज करायासंवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में सोमवार की सुबह बस में सवारी बैठाने को लेकर दो बस कंपनियों के कर्मचारी में मारपीट और एसपी ऑटो पार्ट्स दुकान में तोड़फोड़ की गयी. घटना में शंकर पार्वती बस के मालिक शंकर दयाल दूबे और कर्मचारी संतोष सिंह को चोट आयी है. संतोष सिंह को नाक में और शंकर दयाल दूबे के पैर में चोट लगी है. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने झगड़ा शांत कराया. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. शंकर पार्वती बस के मालिक शंकर दयाल दूबे ने मो. कलीम, पगली पप्पू, सलीम, रहीस, पंकज सिंह, बहादुर सहित 10-12 अन्य युवकाें के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज कराया है. फुसरो के यात्री को बोकारो की बस में जबरन बैठाने पर हुआ विवादथाने में दर्ज मामले के अनुसार सुबह 11.15 बजे टाटा से फुसरो के लिए शंकर पार्वती बस रवाना होती है. सुबह 10.30 बजे फुसरो के यात्री शंकर पार्वती बस पर बैठने आ रहे थे. इस दौरान बोकारो जाने वाली बस के कर्मचारियों ने फुसरो जाने वाले यात्रियों को जबरन अपनी बस में बैठने के लिए जिद कर रहे थे. यह देख शंकर पार्वती बस के मालिक शंकर दयाल दूबे ने विराेध किया. उन्होंने कहा कि सवारी के साथ जबरदस्ती करना ठीक नहीं है. इसे लेकर दोनों ओर से बहस होने लगी. इसी बीच मारपीट शुरू हो गयी. मालिक के साथ मारपीट होता देख शंकर पार्वती बस के कर्मचारी भी आ गये. दुकान में तोड़फोड़इस दौरान आरोपी युवकों ने शंकर पार्वती बस के मालिक शंकर दयाल दूबे की एसपी ऑटो पार्ट्स दुकान में तोड़फोड़ की. आरोप है कि युवकों ने कैश काउंटर से करीब 12800 रुपये भी निकाल लिये. पूर्व में भी हुई है मारपीट मानगो बस स्टैंड में सवारी बैठाने को लेकर पूर्व में भी मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. शंकर दयाल दूबे ने बताया कि साेमवार को मारपीट करने वाला पंकज सिंह पूर्व में भवानी शक्ति बस के कर्मचारी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर चुका है.
Advertisement
मानगो बस स्टैंड में पैसेंजर बैठाने को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ (हैरी 8, 9)
मानगो बस स्टैंड में पैसेंजर बैठाने को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ (हैरी 8, 9) – शंकर पार्वती बस के मालिक और कर्मचारी को पीटा – ऑटो पार्ट्स दुकान में तोड़फोड़, सामान क्षतिग्रस्त – बस मालिक ने सीतारामडेरा थाने में नामजद मामला दर्ज करायासंवाददाता, जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड में सोमवार की सुबह बस में सवारी बैठाने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement