साकची : 60 हजार ठगने वाले की पिटाई, टीएमएच रेफर (दुबे 13)
साकची : 60 हजार ठगने वाले की पिटाई, टीएमएच रेफर (दुबे 13)- जमा राशि दोगुना करने के नाम पर पैसा लेकर हो गया था गायब – घायल सुगध मिश्रा इस्टप्लांट बस्ती का निवासी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशि दोगुना करने के नाम पर सुंदरनगर के नीलडुंगरी निवासी पानवती मुंडा से 60 हजार रुपये की ठगी की गयी. […]
साकची : 60 हजार ठगने वाले की पिटाई, टीएमएच रेफर (दुबे 13)- जमा राशि दोगुना करने के नाम पर पैसा लेकर हो गया था गायब – घायल सुगध मिश्रा इस्टप्लांट बस्ती का निवासी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराशि दोगुना करने के नाम पर सुंदरनगर के नीलडुंगरी निवासी पानवती मुंडा से 60 हजार रुपये की ठगी की गयी. पानवती ने साकची बस स्टैंड के पास रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया की प्रदेश महासचिव को इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक अन्य महिला से फोन करा कर ठगी करने वाले बर्मामाइंस इस्टप्लांट बस्ती निवासी सुगध मिश्रा को साकची बस स्टैंड बुलाया. यहां उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. आरपीआइ के पदाधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद भीड़ जुट गयी थी. लोगों ने उसकी पिटाई की. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उसे गंभीर चोट आयी है. पुलिस उसे एमजीएम अस्पताल ले गयी. स्थिति गंभीर होने के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. क्या है मामला पानवती मुंडा ने बताया है कि सुंदरनगर की एक सहेली के माध्यम से सुगध मिश्रा से परिचय हुआ. उसने रुपये दोगुना करने का लालच दिया. इसपर उसने 60 हजार रुपये सुगध को दिया. रुपये लेने के बाद वह गायब हो गया. कोटराशि दोगुना करने के नाम पर महिला से ठगी की गयी है. ठगी करने वाले की पिटाई हुई है. उसकी स्थिति गंभीर है. टीएमएच में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. -अंजनि कुमार तिवारी, थाना प्रभारी साकची.