ठंड के संग महिलाओं ने उठाया खरीदारी का आनंद, हैरी

ठंड के संग महिलाअों ने उठाया खरीदारी का आनंद, हैरीजमशेदपुर. माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित जागृति मेले में सोमवार को शहर की महिलाअों ने जमकर खरीदारी की. एक अोर मौसम का आनंद उठाते हुए शॉपिंग वहीं मेले में लगे गरमा-गरम लजीज व्यंजन आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस बार मेले में गरम कपड़ों का खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 PM

ठंड के संग महिलाअों ने उठाया खरीदारी का आनंद, हैरीजमशेदपुर. माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित जागृति मेले में सोमवार को शहर की महिलाअों ने जमकर खरीदारी की. एक अोर मौसम का आनंद उठाते हुए शॉपिंग वहीं मेले में लगे गरमा-गरम लजीज व्यंजन आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस बार मेले में गरम कपड़ों का खास कलेक्शन, इनर वेयर, एवं डिजाइनर ड्रेस लोगों को खूब भा रहे हैं. साथ ही विशेष छूट और लक्की ड्रॉ जैसे ऑफर्स ग्राहकों को लुभा रहे हैं. मंडल की पूर्व अध्यक्ष संतोष धूत ने बताया कि हर साल जनवरी में मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार लोगों की मांग पर दिसंबर महीने में मेले का आयोजन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version