कंपनी प्रबंधन की डीसी से शिकायत, मनमोहन 1
कंपनी प्रबंधन की डीसी से शिकायत, मनमोहन 1 जमशेदपुर. डायनेस्टी अॉटो प्रा लि के कर्मचारियों ने उपायुक्त एवं श्रम अधीक्षक को ज्ञापन देकर कंपनी प्रबंधन पर समय पर वेतन न देने व वेतन की स्लिप मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में 45 कर्मचारियों ने कहा है कि […]
कंपनी प्रबंधन की डीसी से शिकायत, मनमोहन 1 जमशेदपुर. डायनेस्टी अॉटो प्रा लि के कर्मचारियों ने उपायुक्त एवं श्रम अधीक्षक को ज्ञापन देकर कंपनी प्रबंधन पर समय पर वेतन न देने व वेतन की स्लिप मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया है. ज्ञापन में 45 कर्मचारियों ने कहा है कि नवंबर का वेतन अब तक नहीं मिला, जिससे परिवार चलाने में परेशानी हो रही है. उपायुक्त से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है.