टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र नि:संतान के लिए वरदान (उमा)
टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र नि:संतान के लिए वरदान (उमा) जमशेदपुर. साकची स्थित डॉ अभिषेक चाइल्ड केयर व मैटरनिटी हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को ज्योति आइपीएफ केंद्र का उद्घाटन मंत्री अमर बाउरी ने किया. उन्होंने कहा कि यह सेंटर नि:संतान दंपती के लिए वरदान साबित होगा. सेंटर में अत्याधुनिक तरीके से जांच कर इलाज होगा. […]
टेस्ट ट्यूब बेबी केंद्र नि:संतान के लिए वरदान (उमा) जमशेदपुर. साकची स्थित डॉ अभिषेक चाइल्ड केयर व मैटरनिटी हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को ज्योति आइपीएफ केंद्र का उद्घाटन मंत्री अमर बाउरी ने किया. उन्होंने कहा कि यह सेंटर नि:संतान दंपती के लिए वरदान साबित होगा. सेंटर में अत्याधुनिक तरीके से जांच कर इलाज होगा. सेंटर के डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि बताया कि यहां एक ही छत के नीचे आइयूवाई, आइवीएफ, आइसीएसआइ, क्रायोप्तिजरवेशन, हिस्ट्रोस्कोपी, लेप्रोस्कोपी एवं डिलीवरी फैस्लिटी एवं नर्सरी की सुविधा उपलब्ध है. सेंटर में अत्याधुनिक मशीन है. सेंटर में कोलकाता के डॉक्टर जांच करेंगे.