को अॉपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग में क्रिसमस
को अॉपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग में क्रिसमस फोटो को अॉपरेटिव कॉलेज नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के प्रोफसर इंचार्ज डॉ एमआर सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने क्रिसमस का महत्व बताया. छात्रों ने […]
को अॉपरेटिव कॉलेज बीएड विभाग में क्रिसमस फोटो को अॉपरेटिव कॉलेज नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज के बीएड संकाय में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कॉलेज के प्रोफसर इंचार्ज डॉ एमआर सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने क्रिसमस का महत्व बताया. छात्रों ने आदिवासी नृत्य, सामूहिक गान, नाटक समेत कई अन्य कार्यक्रम पेश किया. इसके बाद संता क्लॉज ने केक अौर मिठाई का वितरण किया. इस मौके पर डॉ राजू अोझा, डॉ विश्वंभर यादव, मनोज कुमार, डॉ राकेश प्रसाद सिंह व पूजा कुमारी सिंह आदि उपस्थित थे. लोयोला बीएड कॉलेज: लोयोला बीएड कॉलेज में भी क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां फादर आइ टोप्नो ने सबों के बीच प्यार का संदेश दिया अौर केक अौर मिठाइयां बांटे.