वद्यिा भारती चन्मिया वद्यिालय में तपोवन जयंती

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में तपोवन जयंती फोटो चिन्मया विद्यालय नाम से है टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में तपोवन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छठी से लेकर ग्यारहवीं क्लास तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सबों ने सामूहिक रूप से गीता पाठ के साथ ही गायत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 10:24 PM

विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में तपोवन जयंती फोटो चिन्मया विद्यालय नाम से है टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में तपोवन जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छठी से लेकर ग्यारहवीं क्लास तक के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सबों ने सामूहिक रूप से गीता पाठ के साथ ही गायत्री मंत्र का पाठ किया अौर सुख, शांति, समृद्धि अौर बुद्वि देने की कामना की. इसमें प्रिंसिपल विपिन शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो प्रभात खबर लाइफ