शाहरूख का हुआ सलमान से मुकाबला, ऋषि 38, 39 (संपादित)
शाहरूख का हुआ सलमान से मुकाबला, ऋषि 38, 39 (संपादित) फ्लैग ::: चूना शाह बाबा के 45 वां सलाना उर्स पर बाल कव्वालों का मुकाबलाजमशेदपुर. अब्दुल रहीम उर्फ उर्फ चूना शाह बाबा के 45 वें सलाना उर्स पर वारसी कमेटी द्वारा बाल कव्वालों के बीच मुकाबला आयोजित किया गया. जिसमें बिहार के गया से आये […]
शाहरूख का हुआ सलमान से मुकाबला, ऋषि 38, 39 (संपादित) फ्लैग ::: चूना शाह बाबा के 45 वां सलाना उर्स पर बाल कव्वालों का मुकाबलाजमशेदपुर. अब्दुल रहीम उर्फ उर्फ चूना शाह बाबा के 45 वें सलाना उर्स पर वारसी कमेटी द्वारा बाल कव्वालों के बीच मुकाबला आयोजित किया गया. जिसमें बिहार के गया से आये बच्चा शाहरुख साबरी कव्वाल अौर गुजरात से आये सलमान अली कव्वाल के बीच चले कव्वाली मुकाबले ने श्रोताअों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान शाहरुख साबरी की कव्वाली ‘अल्लाह के रहमो करम के बिना किसी को कुछ नहीं मिलता, क्योंकि अल्लाह देने वाला है अल्लाह देने वाला है…’ ने जमकर वाहवाही बटोरी.