टाटा मोटर्स की हर्ष टीम जीती, फोटो टाटा मोटर्स प्राइज 1

टाटा मोटर्स की हर्ष टीम जीती, फोटो टाटा मोटर्स प्राइज 1जमशेदपुर. चेन्नई में नेशनल काउंसिल फॉर क्वालिटी सर्किल के समारोह में टाटा मोटर्स की हर्ष टीम ने जीत दर्ज की है. मौके पर टीम को सम्मानित किया गया. टीम में टीम लीडर-मलय कुमार मृधा, सीके सिंह, पीके सिन्हा, अजीत कुमार, एसके दास, मेंटर डीके पात्रा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 10:57 PM

टाटा मोटर्स की हर्ष टीम जीती, फोटो टाटा मोटर्स प्राइज 1जमशेदपुर. चेन्नई में नेशनल काउंसिल फॉर क्वालिटी सर्किल के समारोह में टाटा मोटर्स की हर्ष टीम ने जीत दर्ज की है. मौके पर टीम को सम्मानित किया गया. टीम में टीम लीडर-मलय कुमार मृधा, सीके सिंह, पीके सिन्हा, अजीत कुमार, एसके दास, मेंटर डीके पात्रा, फेसिलिटेटर अंकुर सिन्हा शामिल थे. वहीं इंजीन फैक्ट्री को एक्सीलेंट अवार्ड और बेस्ट मॉडल अवार्ड दिया गया.