टाटा स्टील को मिले 37 अवार्ड

टाटा स्टील को मिले 37 अवार्ड – वार्षिक माइंस सेफ्टी सप्ताह का समापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयरन ओर माइंस में आयोजित तीसरा वार्षिक माइंस सेफ्टी सप्ताह के समापन समारोह में टाटा स्टील ने करीब 37 प्राइज जीते. नोवामुंडी माइंस को 12 प्राइज के साथ ओवरऑल परफॉर्मेंस में प्रथम पुरस्कार दिया गया. खूदबूंद आयरन ओर माइंस को नौ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:14 PM

टाटा स्टील को मिले 37 अवार्ड – वार्षिक माइंस सेफ्टी सप्ताह का समापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआयरन ओर माइंस में आयोजित तीसरा वार्षिक माइंस सेफ्टी सप्ताह के समापन समारोह में टाटा स्टील ने करीब 37 प्राइज जीते. नोवामुंडी माइंस को 12 प्राइज के साथ ओवरऑल परफॉर्मेंस में प्रथम पुरस्कार दिया गया. खूदबूंद आयरन ओर माइंस को नौ, जोड़ा इस्ट आयरन माइंस को आठ, जबकि काटामाटी आयरन माइंस को भी अवार्ड मिला. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी रॉ मैटेरियल राजीव सिंघल ने कहा कि टाटा स्टील सुरक्षा को सबसे पर ज्यादा ध्यान देती है. यह पहली प्राथमिकता है. भले ही उत्पादन प्रभावित हो जाये, लेकिन सेफ्टी के साथ किसी तरह का कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. सेफ्टी फर्स्ट के नारे के साथ हम काम करते हैं. इस मौके पर अायरन ओर व क्वेरिज के जीएम एमसी थॉमस ने भी संबोधित किया. डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ माइंस सेफ्टी के सहयोग से इसका आयोजन किया गया. इस मौके पर नोवामुंडी आयरन ओर माइंस को ओवर ऑल परफॉर्मेंस, सरकारी नियमों का अनुपालन, सेफ हैंडलिंग, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, बिजली की सेफ्टी में प्रथम पुरस्कार मिला. वही, पब्लिसिटी व प्रोपोगानंडा के साथ, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, जेनरल वर्किंग, मॉडल एक्जीबिशन स्टॉल, कांट्रैक्टर्स सेफ्टी में दूसरा पुरस्कार, जबकि खोज में तीसरा पुरस्कार दिया गया. डंपर ऑपरेटर को प्रथम पुरस्कार भी प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version