टाटा स्टील पर केबुल कर्मियों ने अधग्रिहण का दबाव बनाया

टाटा स्टील पर केबुल कर्मियों ने अधिग्रहण का दबाव बनाया जमशेदपुर. केबुल कंपनी के कर्मचारियों ने टाटा स्टील पर अधिग्रहण का दबाव बनाते हुए टाटा स्टील के एमडी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि टाटा स्टील ने वादा किया था कि केबुल कंपनी को खोला जायेगा, लेकिन ये वादा अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:14 PM

टाटा स्टील पर केबुल कर्मियों ने अधिग्रहण का दबाव बनाया जमशेदपुर. केबुल कंपनी के कर्मचारियों ने टाटा स्टील पर अधिग्रहण का दबाव बनाते हुए टाटा स्टील के एमडी के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि टाटा स्टील ने वादा किया था कि केबुल कंपनी को खोला जायेगा, लेकिन ये वादा अब तक पूरा नहीं हुआ. जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा है. इस क्षेत्र में टाटा स्टील का सीएसआर नहीं दिखता है. इसलिए एमडी से निवेदन है कि केबुल कंपनी को तत्काल चालू कराया जाये और सीएसआर के तहत इस क्षेत्र में सहयोग किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप झा, सुमन मुखी, शिवशंकर तिवारी, प्रदीप शर्मा, संतलाल, आरके मिश्रा, उमेश कुमार, नवनित गुप्ता आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version