आज ह्यकलर्स ऑफ इंडियाह्ण व ह्यएथनिक फैशन शोह्ण
आज ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ व ‘एथनिक फैशन शो’ कार्निवाल के तहत गोपाल मैदान में मंगलवार को ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ एवं ‘एथनिक फैशन शो’ का रंगारंग आयोजन होगा. इस दौरान नगर के कलाकार देश के विभिन्न राज्यों का नृत्य और संस्कृति को दर्शाने वाली पोशाकों का प्रदर्शन करेंगे. इसमें नगर में स्थित विभिन्न प्रांतों के निवासियों […]
आज ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ व ‘एथनिक फैशन शो’ कार्निवाल के तहत गोपाल मैदान में मंगलवार को ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ एवं ‘एथनिक फैशन शो’ का रंगारंग आयोजन होगा. इस दौरान नगर के कलाकार देश के विभिन्न राज्यों का नृत्य और संस्कृति को दर्शाने वाली पोशाकों का प्रदर्शन करेंगे. इसमें नगर में स्थित विभिन्न प्रांतों के निवासियों के संगठनों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी, जिनमें राजस्थान, गुजरात, बंगाल, ओड़िशा, पंजाब, केरल, छत्तीसगढ़, झारखंड व उत्तर प्रदेश आदि की प्रस्तुतियां विशेष रूप से आकर्षक रहेंगी. इसमें प्रस्तुत होने वाले एथनिक फैशन शो में म्यूजिक पर मॉडल अपनी पोशाकें प्रदर्शित करेंगी. इस प्रतियोगिता में दुल्हन राउंड लोगों के लिए आकर्षण का विशेष केंद्र बनेगा. इसके साथ ही बॉलीवुड का तड़का भी साथ में होगा जो कलर्स ऑफ इंडियाके तहत कलाकार नृत्य-संगीत के माध्यम से अपने प्रांत की सांस्कृतिक झलक दिखाने का प्रयास करेंगे.