खुदीराम बोस चौक पर चला स्वच्छता अभियान
खुदीराम बोस चौक पर चला स्वच्छता अभियानशिवसेना ने की सफाईजमशेदपुर : झारखंड प्रदेश शिवसेना की ओर से खुदीराम बोस के प्रतिमा स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सैकड़ों शिव सैनिकों ने वरीय नेता हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मानगो चौक स्थित खुदीराम बोस की […]
खुदीराम बोस चौक पर चला स्वच्छता अभियानशिवसेना ने की सफाईजमशेदपुर : झारखंड प्रदेश शिवसेना की ओर से खुदीराम बोस के प्रतिमा स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज सैकड़ों शिव सैनिकों ने वरीय नेता हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मानगो चौक स्थित खुदीराम बोस की प्रतिमा के आसपास सफाई अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कौशलेंद्र शर्मा (बिहार प्रभारी), झारखंड के उप राज्य प्रमुख संजय पांडेय, साहेबगंज के प्रमुख मुरलीधर तिवारी, बिहार प्रदेश युवा सचिव अविनाश कुमार, राजकुमार साह, प्रभात सिंह, बबलू सिंह आदि शामिल थे.