शक्षिा विभाग में बजट पर बैठक
शिक्षा विभाग में बजट पर बैठक फोटो है संवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा विभाग में बजट को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. सत्र 2016-2017 को लेकर उक्त बैठक की अध्यक्षता एडीपीअो प्रकाश कुमार ने की. इसमें सभी बीइइअो के साथ ही विभागीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें जिले का क्या बजट बनाया जाये. बजट […]
शिक्षा विभाग में बजट पर बैठक फोटो है संवाददाता, जमशेदपुर जिला शिक्षा विभाग में बजट को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. सत्र 2016-2017 को लेकर उक्त बैठक की अध्यक्षता एडीपीअो प्रकाश कुमार ने की. इसमें सभी बीइइअो के साथ ही विभागीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसमें जिले का क्या बजट बनाया जाये. बजट में किन-किन चीजों को जोड़ा जाये. किस मद में कितनी राशि तैयार की जाये, इस पर चर्चा की गयी. सभी बीइइअो को ऐसे विद्यार्थी जिनका अकाउंट नहीं खोला गया है, इस तरह के विद्यार्थियों का अकाउंट जल्द से जल्द खोलने को कहा गया है. बजट को फाइनल करने के बाद मानव संसाधन विकास विभाग को सौंपा जायेगा. वहां मंजूरी के बाद जिले को बजट दी जायेगी. पिछले 2 साल से जिले के बजट में भारी कटौती की जा रही है. कई नयी योजनाअों को भी बजट में शामिल किया जा रहा है.