बागबेड़ा में तलवारबाजी का मामला दर्ज
बागबेड़ा में तलवारबाजी का मामला दर्जजमशेदपुर : बागबेड़ा थाना में कीताडीह ग्वालापट्टी में तलवारबाजी की घटना के संबंध में संतोष कुमार के बयान पर छोटे लाल मगलू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक संतोष कुमार को दोनों घर से बुलाकर लिट्टी पार्टी के लिए ले गये थे. लिट्टी पार्टी […]
बागबेड़ा में तलवारबाजी का मामला दर्जजमशेदपुर : बागबेड़ा थाना में कीताडीह ग्वालापट्टी में तलवारबाजी की घटना के संबंध में संतोष कुमार के बयान पर छोटे लाल मगलू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक संतोष कुमार को दोनों घर से बुलाकर लिट्टी पार्टी के लिए ले गये थे. लिट्टी पार्टी समाप्त होने के बाद दोनों गली में लेजाकर तलवार से हमला किया.