बर्मामाइंस लालबाबा व मरीन ड्राइव में सड़क किनारे नो पार्किंग तय, गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा जुर्माना
जमशेदपुर: बर्मामांइस ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) और मरीन ड्राइव में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग (नो पार्किंग जोन) पर यातायात पुलिस ने रोक लगा दी है. यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि औचक निरीक्षण कर वाहनों की पार्किंग करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा. प्रभात […]
जमशेदपुर: बर्मामांइस ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) और मरीन ड्राइव में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग (नो पार्किंग जोन) पर यातायात पुलिस ने रोक लगा दी है. यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि औचक निरीक्षण कर वाहनों की पार्किंग करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा.
प्रभात खबर में बर्मामाइंस ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के समीप (सिंह होटल मोड़) सड़क के दोनों तरफ हाइवा वाहन खड़े कर पार्किंग स्टैंड बनाने की खबर प्रकाशित होने पर यातायात डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर सभी यातायात थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सड़क किनारे बड़े वाहनों की पार्किंग पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने का आदेश दिया है.
नो इंट्री टूटने के पहले लग जाते हैं वाहन
बर्मामांइस ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक), मरीन ड्राइव रोड और आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप सुबह, दोपहर और रात में नो इंट्री टूटने के पहले बड़े वाहनों की कतार सड़क पर लगने लगती है. बड़े वाहनों के आड़े-तिरछे लगने से जाम लग जाता है.