सिलेबस को ध्यान में रखकर करें तैयारी

सिलेबस को ध्यान में रखकर करें तैयारी कैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर कार्यालय’ में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं पोलिटिकल साइंस से बीए पार्ट-3 कर रहा हूं. नेट करना चाहता हूं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:55 PM

सिलेबस को ध्यान में रखकर करें तैयारी कैरियर ऑनलाइनकाशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर कार्यालय’ में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : मैं पोलिटिकल साइंस से बीए पार्ट-3 कर रहा हूं. नेट करना चाहता हूं. -अविनाश, टेल्कोउत्तर : ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री करके आप अपने विषय पोलिटिकल साइंस से नेट-जेआरएफ कर सकते हैं. नेट-जेआरएफ की परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार (जून-दिसंबर) में होती है. इस परीक्षा में दूसरे एवं तीसरे प्रश्नपत्र आपके मास्टर डिग्री पेपर परीक्षा के विषय से होंगे.प्रश्न : मैं 11वीं में हूं. सरकारी नौकरी में जाना चाहता हूं. -अभिषेक महतो, घाटशिलाउत्तर : आप रेलवे, एसएससी तथा अन्य राज्यस्तरीय कर्मचारी चयन प्रतियोगिता पास करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं. मैथ्स, रीजिनिंग, इंग्लिश व सामान्य अध्ययन की तैयारी करें.प्रश्न : मैं जेपीएससी का फॉर्म भरी हूं. प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करूं. -उषा कुमारी, मानगोउत्तर : जेपीएससी के नये सिलेबस में 100 प्रश्न होंगे, एक ही प्रश्नपत्र में इतिहास, भूगोल, साइंस, झारखंड सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम से प्रश्न होंगे. सिलेबस को ध्यान में रखकर प्रतिदन 8-10 घंटे अध्ययन करें.प्रश्न : जेपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए फॉर्म भरा हूं. तैयारी कैसे करें? -राहुल सिंह, बारीडीहउत्तर : झारखंड इंजीनियरिंग सर्विसेज में अपने ग्रेजुएशन विषय के साथ सामान्य अध्ययन की तैयारी करें. प्रश्न : मैं ने बीकॉम किया है. एमबीए करना चाहती हूं.- अंकिता सिंह, कदमाउत्तर : आप मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, डाटा इंटरप्रेटेशन तथा इंग्लिश पर फोकस करके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का ध्यान रखते हुए अभ्यास करें. आप कैट-मैट जैसी प्रतियोगिता परीक्षा पास करके अच्छे बिजनेस कॉलेज से एमबीए कर सकते हैं.प्रश्न : बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें. -गोपाल सिंह, मानगोउत्तर : मुख्य परीक्षा में दो वैकल्पिक विषय के साथ सामान्य अध्ययन की तैयारी सिलेबस एवं पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की प्रकृति को ध्यान में रखकर करें. साथ ही समय सीमा के अंदर लेखन का अभ्यास करें.प्रश्न : झारखंड कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें. रंजीत कुमार-साकचीउत्तर : आप सिलेबस को ध्यान में रखकर विभिन्न विषयों का अभ्यास करके अपनी तैयारी कर सकते हैं. इसमें समान्य अध्ययन तथा झारखंड ज्ञान के साथ मैथ्स एवं रीजनिंग से भी प्रश्न हो सकते है.इन्होंने भी पूछे प्रश्न : रतन मुंडा-बारीडीह, संजय भगत-मानगो, विजय तिवारी-चांडिल, ओमप्रकाश-बागबेड़ा, रवि कुमार-आदित्यपुर इत्यादि.

Next Article

Exit mobile version