पांच नंबरों से विजय ने ठेकेदार को किया फोन (हैरी 17)
पांच नंबरों से विजय ने ठेकेदार को किया फोन (हैरी 17)- गोलमुरी थाना में पलामू के विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज- पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से विजय तक पहुंची- सिटी एसपी चंदन झा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची कालीमाटी रोड स्थित हीरा लॉज में ठहरे पलामू के अपराधी विजय […]
पांच नंबरों से विजय ने ठेकेदार को किया फोन (हैरी 17)- गोलमुरी थाना में पलामू के विजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज- पुलिस तकनीकी सेल के माध्यम से विजय तक पहुंची- सिटी एसपी चंदन झा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची कालीमाटी रोड स्थित हीरा लॉज में ठहरे पलामू के अपराधी विजय कुमार चंद्रवंशी ने पांच अलग-अलग नंबर व मोबाइल फोन से जादूगोड़ा के ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने विजय के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, पांच मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, विष्णु कुमार के नाम से फर्जी वोटर आइकार्ड, 4,810 रुपये नकद, तीन अंगूठी, एटीएम कार्ड और विष्णु कुमार का 30 पासपोर्ट फोटो जब्त किया है. विजय कुमार वर्ष 2012 में पलामू से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. उक्त जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. विष्णु के नाम पर लेता था फरजी सिमसिटी एसपी ने बताया कि विजय कुमार ने विष्णु के नाम से कई जगहों पर सिम कार्ड लिया. उसके आधार पर रंगदारी मांगता था. विजय ने पुलिस के समक्ष उक्त बातें स्वीकार की है. विजय की गिरफ्तारी की सूचना पलामू एसपी को दी गयी है. उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा के ठेकेदार से रंगदारी मांगने की सूचना जिला पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने अपराधी विजय के मोबाइल नंबर पर तकनीकी सेल के माध्यम से काम करना शुरू किया. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने विजय को दो दिन पूर्व हीरा लॉज के कमरा नंबर 18 से गिरफ्तार किया. पुलिस उसके कुछ साथियों की तलाश में जुटी है. इस संबंध में गोलमुरी थाना में रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर विजय को जेल भेज दिया गया है.सिटी एसपी ने बताया कि विजय की गिरफ्तारी के लिए बनी टीम में साकची थाना प्रभारी अंजनी कुमार तिवारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी दयानंद कुमार, तकनीकी सेल के दारोगा राजू, गोलमुरी थाना के मंटू उरांव समेत अन्य जवान शामिल थे.