परसुडीह व पटमदा से नाबालिग का अपहरण
परसुडीह व पटमदा से नाबालिग का अपहरण- स्थानीय थानों में नामजद शिकायत दर्ज – स्कूल व ड्यूटी गयी नाबालिग वापस नहीं लौटी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह व पटमदा से दो नाबालिग का अपहरण का मामला सामने आया है. स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार परसुडीह के हलुदबनी बागानटोला निवासी नाबालिग (17वर्ष) […]
परसुडीह व पटमदा से नाबालिग का अपहरण- स्थानीय थानों में नामजद शिकायत दर्ज – स्कूल व ड्यूटी गयी नाबालिग वापस नहीं लौटी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह व पटमदा से दो नाबालिग का अपहरण का मामला सामने आया है. स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार परसुडीह के हलुदबनी बागानटोला निवासी नाबालिग (17वर्ष) 18 दिसंबर की सुबह घर से परसुडीह बाजार अपोलो दवा दुकान में काम करने गयी. उसके बाद घर नहीं लौटी. दूसरे दिन नाबालिग के परिजनों के मोबाइल फोन पर 8434844886 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम राहुल बताया और कहा कि वह अपनी पुत्री को भूल जाये. इसके बाद परिजनों ने परसुडीह थाना में उक्त माेबाइल नंबर के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरी घटना में पटमदा के श्रीरामपुर में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग (चुड़दा मवि में सातवीं की छात्रा) 18 दिसंबर की सुबह घर से स्कूल गयी. उसके बाद नहीं लौटी. खोजबीन के बाद परिजनों को पता चला कि नाबालिग का गांव के रहने वाले कृष्णा गोराई ने अपहरण कर लिया है. पटमदा थाना में इस बाबत मामला दर्ज कराया गया है.