बष्टिुपुर : एटीएम से 15 हजार की निकासी
बिष्टुपुर : एटीएम से 15 हजार की निकासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा थाना अतंर्गत हरहरगुट्टू साई कांप्लेक्स के पास मां दुर्गा अपार्टमेंट में रहने वाली अर्नव चौधरी के खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बिष्टुपुर एलआइसी बिल्डिंग में एसबीआइ के एटीएम काउंटर से निकासी की गयी है. अर्नव चौधरी के बयान पर अज्ञात […]
बिष्टुपुर : एटीएम से 15 हजार की निकासीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा थाना अतंर्गत हरहरगुट्टू साई कांप्लेक्स के पास मां दुर्गा अपार्टमेंट में रहने वाली अर्नव चौधरी के खाते से 15 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. बिष्टुपुर एलआइसी बिल्डिंग में एसबीआइ के एटीएम काउंटर से निकासी की गयी है. अर्नव चौधरी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 29 नवंबर की है. दर्ज मामले के मुताबिक अर्नव चौधरी 29 दिसंबर को एसबीअाइ काउंटर में गयी और सुबह 10 बज कर 27 मिनट पर 6 हजार रुपये की निकासी की. कुछ देर बाद उसे मैसेज आया कि खाते से 15 हजार की निकासी कर ली गयी है. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस इस मामले में एसबीआइ के एटीएम काउंटर का सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच में जुट गयी है.