वेली व्यू : छात्रों ने गाया कैरल सॉन्ग
वेली व्यू : छात्रों ने गाया कैरल साॅन्गफोटो वेली व्यू नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम हुआ. इसमें मिडिल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कोरल रेसिटेशन के जरिये कैरल साॅन्ग प्रस्तुत किये. इस मौके पर शिक्षिकाअों ने क्रिसमस के महत्वों […]
वेली व्यू : छात्रों ने गाया कैरल साॅन्गफोटो वेली व्यू नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम हुआ. इसमें मिडिल स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कोरल रेसिटेशन के जरिये कैरल साॅन्ग प्रस्तुत किये. इस मौके पर शिक्षिकाअों ने क्रिसमस के महत्वों से सबों को अवगत कराया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार, टीचर दीपा फर्नांडो, मीरा समेत अन्य लोग मौजूद थे.