कूड़ा स्थल में तब्दील हो रहा मरीन ड्राइव ( हैरी 15, 16 )

कूड़ा स्थल में तब्दील हो रहा मरीन ड्राइव ( हैरी 15, 16 ) फ्लैग : दुर्घटनाओं को आमंत्रण, लोगों का गुजरना मुश्किल जमशेदपुर. साकची से सीधे गम्हरिया को जोड़ने वाला मरीन ड्राइव अब कूड़ा-कचरा डंप करने के स्थल के रूप में तब्दील होता जा रहा है. दरअसल जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सोनारी, कदमा आदि क्षेत्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:43 PM

कूड़ा स्थल में तब्दील हो रहा मरीन ड्राइव ( हैरी 15, 16 ) फ्लैग : दुर्घटनाओं को आमंत्रण, लोगों का गुजरना मुश्किल जमशेदपुर. साकची से सीधे गम्हरिया को जोड़ने वाला मरीन ड्राइव अब कूड़ा-कचरा डंप करने के स्थल के रूप में तब्दील होता जा रहा है. दरअसल जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सोनारी, कदमा आदि क्षेत्रों से सटे मरीन ड्राइव की सड़क के किनारे कूड़ा डाल दिया जा रहा है. जिसके चलते यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है. और तो और कूड़े से सड़क भी पतली होती जा रही है, जो हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है. बताया जाता है कि स्वच्छता अभियान के तहत एक ओर सोनारी क्षेत्र से कूड़ा उठाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सही जगह निष्पादन करने की बजाय उसे मरीन ड्राइव के किनारे डाल दिया जा रहा है. नदियों में डाला गया कई टन कचड़ामरीन ड्राइव के किनारे जब कचरे का अंबार लग जाता है तो उसे जेसीबी की सहायता से नदियाें में डाल दिया जाता है. अब कई टन कचरा नदियों में डाला जा चुका है. इस काम को सरकारी तंत्र द्वारा अंजाम दिया जाता है, इसलिए रोकने के लिए कोई सामने भी नहीं आता.

Next Article

Exit mobile version