अल्लामा महमूद गाजी को शान ए इसलाम अवार्ड

अल्लामा महमूद गाजी काे शान ए इसलाम अवार्डजमशेदपुर. रुहानी मर्कज के सदर सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि जुलूस ए माेहम्मदी से अधिक इस वक्त जलसा ए माेहम्मदी की जरूरत है. इसलिए हमें इस पाक माह में हर माेहल्ले में जिक्र ए नबी की महफिल सजाकर सभी समुदाय के दानिश्वराें काे दावत देकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:32 PM

अल्लामा महमूद गाजी काे शान ए इसलाम अवार्डजमशेदपुर. रुहानी मर्कज के सदर सह पूर्व विधायक हसन रिजवी ने कहा कि जुलूस ए माेहम्मदी से अधिक इस वक्त जलसा ए माेहम्मदी की जरूरत है. इसलिए हमें इस पाक माह में हर माेहल्ले में जिक्र ए नबी की महफिल सजाकर सभी समुदाय के दानिश्वराें काे दावत देकर बुलाना चाहिए. माेहसिन ए इनसानियत माेहम्मद साहब के बुलंद किरदार से वाकिफ कराते हुए यह पैगाम देना चाहिए कि माेहम्मद साहब सारी दुनिया के लिए रहमत हैं. उक्त बातें रुहानी मर्कज की मंगलवार काे हुई बैठक में हसन रिजवी ने कही. बैठक में सर्वसम्मति इस वर्ष अल्लामा महमूद गाजी अजहरी (अल्लामा अरशदुल कादरी के पाैत्र) काे शान ए इस्लाम अवार्ड आैर मानगाे बारी मसजिद के सचिव गुलाम नईम काे खादिम ए काैम का अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. गुलाम नईम 30 वर्षाें से मानगाे शांति समिति के अध्यक्ष आैर 33 वर्षाें से बारी मसजिद में सचिव के रूप में खिदमात कर रहे हैं. बैठक में अलहाज मंजर इमाम, गुलाम अली, अशफाक हुसैन, माे नजीब वारसी, कफील अहमद, ए रहमान, वयेजुल हक, कमाल खान माैलाना मजहरुल हक समेत अन्य माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version