सीएम से मिले डॉ जरकानी, मिली जम्मिेदारी, फोटो 22 मदरसा
सीएम से मिले डॉ जरकानी, मिली जिम्मेदारी, फोटो 22 मदरसा फ्लैग : मुख्यमंत्री ने आगामी वित्तीय बजट में सुझाव देने को कहाजमशेदपुर. मदरसा फैजुल उलूम के अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर आलिम आैर फाजिल की परीक्षा में अा रही कठिनाइयाें काे बयां किया. उन्होंने […]
सीएम से मिले डॉ जरकानी, मिली जिम्मेदारी, फोटो 22 मदरसा फ्लैग : मुख्यमंत्री ने आगामी वित्तीय बजट में सुझाव देने को कहाजमशेदपुर. मदरसा फैजुल उलूम के अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से रांची स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर आलिम आैर फाजिल की परीक्षा में अा रही कठिनाइयाें काे बयां किया. उन्होंने बताया कि झारखंड अधिविद्य परिषद से उन्हें केवल इंटर तक की ही परीक्षा लेने की अनुमति है, जबकि यह मामला बीए आैर एमए स्तर का है. राज्य गठन के बाद भी उर्दू अकादमी का गठन नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया. श्री दास ने डॉ गुलाम जरकानी से वितीय बजट में सुझाव देने काे कहा कि मुसलिम समुदाय की बेहतरी के लिए वे और क्या-क्या कर सकते हैं. उन्होंने 31 दिसंबर तक उन्हाेंने सुझाव मांगे हैं. डॉ जरकानी ने कहा कि उन्हें यह एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसे वे जल्द पूरा करेंगे. उनके साथ फजल खान, हाजी माेख्तार भी शामिल थे.
