लोको कॉलोनी में बिजली चोरी के तीन मामले पकड़ाये

लोको कॉलोनी में बिजली चोरी के तीन मामले पकड़ायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल प्रशासन ने मंगलवार को लोको कॉलोनी के तीन सेक्शन में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का मामला पकड़ा है. रेलवे बिजली विभाग ने लोको समेत अन्य कॉलोनी में बिजली चोरी की आशंका को देखते हुए अविलंब रोकथाम के लिए छापेमारी करने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:05 PM

लोको कॉलोनी में बिजली चोरी के तीन मामले पकड़ायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुररेल प्रशासन ने मंगलवार को लोको कॉलोनी के तीन सेक्शन में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का मामला पकड़ा है. रेलवे बिजली विभाग ने लोको समेत अन्य कॉलोनी में बिजली चोरी की आशंका को देखते हुए अविलंब रोकथाम के लिए छापेमारी करने की बात कही है. एसोसिएशन का कार्यालय खुलाबाहरी लोगों के कब्जे की शिकायत को लेकर गत 15 दिसंबर को आरपीएफ ने दपू रेलवे ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन, टाटा का कार्यालय सील कर दिया था. बाद में एआरएम, डीइएन समेत एक अन्य पदाधिकारी की गठित जांच टीम की रिपोर्ट पर कार्यालय सोमवार देर शाम को खोल दिया गया. कमेटी को कार्यालय की चाबी सौंप दी गयी है. यह जानकारी दपू रेलवे ओबीसी नेता सागर प्रसाद ने दी.