जमशेदपुर : जिप-4 से पिंटू दत्ता जीते
जमशेदपुर : जिप-4 से पिंटू दत्ता जीते – अश्विनी महतो समेत 13 प्रत्याशियों को हराया- भिलाई पहाड़ी के रहने वाले झामुमो नेता हैं पिंटूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के जिला परिषद-4 सीट से भिलाईपहाड़ी निवासी पिंटू दत्ता चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने अश्विनी कुमार गौड़ को 1322 वोटों से हराया. परसुडीह कृषि बाजार समिति में मतगणना के […]
जमशेदपुर : जिप-4 से पिंटू दत्ता जीते – अश्विनी महतो समेत 13 प्रत्याशियों को हराया- भिलाई पहाड़ी के रहने वाले झामुमो नेता हैं पिंटूवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर के जिला परिषद-4 सीट से भिलाईपहाड़ी निवासी पिंटू दत्ता चुनाव जीत गये हैं. उन्होंने अश्विनी कुमार गौड़ को 1322 वोटों से हराया. परसुडीह कृषि बाजार समिति में मतगणना के बाद मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे पिंटू दत्ता को विजयी घोषित किया गया. किसे कितने वोट मिलेपिंटू दास-4375अश्विनी कुमार गौड़-3053राजेश कर्मकार-3034आनंद महतो-1889भीकू महतो-1841कृष्णा लोहार-1796अशोक कु गोप-1644फणीभूषण महतो-1601जगन्नाथ गोप -1558वन बिहारी महतो-1248कृष्णा महतो -869दीपक महतो -640स्वपन कुंडू -440शंकर महतो- 393कुल वोट -26132रद्द वोट -1754वैध वोट -24378\\\\B