गोलमुरी से अगवा वृद्ध के मामले में जांच का आदेश
गोलमुरी से अगवा वृद्ध के मामले में जांच का आदेशमुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने पूर्वी सिंहभूम के एसपी को दिया आदेश, पुलिस जांच में जुटीजमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन एमयू 69 टैगोर रोड बिरला मंदिर के समीप रहने वाले प्रसन्नो (67) के अपहरण के मामले में जिला पुलिस को जांच का आदेश मिला है. […]
गोलमुरी से अगवा वृद्ध के मामले में जांच का आदेशमुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने पूर्वी सिंहभूम के एसपी को दिया आदेश, पुलिस जांच में जुटीजमशेदपुर : गोलमुरी केबुल टाउन एमयू 69 टैगोर रोड बिरला मंदिर के समीप रहने वाले प्रसन्नो (67) के अपहरण के मामले में जिला पुलिस को जांच का आदेश मिला है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने एसपी को मामले की जांच करने को कहा है. आरोप है कि संत जोसेफ गिरजाघर में सफाई का काम करनेवाले प्रसन्न भुइयां का अपहरण 24 फरवरी 2015 को घर से गिरिजाघर जाने के क्रम कर लिया गया था. मुख्यालय के डीएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि अभी तक प्रसन्न भुइयां का कोई पता नहीं चला है. वर्णवाल ने इस मामले की जांच का जिम्मा एसपी को सौंपने का निर्देश दिया. गोलमुरी थाना में बिंदेश्वरी शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक 24 फरवरी को बिंदेश्वरी के नाना प्रसन्नो घर पर थे. इस बीच एक युवक आया और उनके नाना को गोलमुरी चर्च के फादर बुलाने की बात कहते हुए साथ ले गया. शाम तक वह घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.