विकास की डीपीआर के लिए सव्रे शुरू केंद्र से मिलेगी राशि
आदित्यपुर: केंद्र सरकार ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) को औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. केंद्र की असिस्टेंस टू स्टेट इंफ्रास्ट्रर डेवल्पमेंट (असाइड) योजना के तहत आयडा को एक बड़ी राशि मिल सकती है, लेकिन इसके पहले अपनी आवश्यकता की जानकारी केंद्र को देनी होगी. जिस पर निर्णय लिया […]
आदित्यपुर: केंद्र सरकार ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) को औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. केंद्र की असिस्टेंस टू स्टेट इंफ्रास्ट्रर डेवल्पमेंट (असाइड) योजना के तहत आयडा को एक बड़ी राशि मिल सकती है, लेकिन इसके पहले अपनी आवश्यकता की जानकारी केंद्र को देनी होगी. जिस पर निर्णय लिया जायेगा कि कितनी राशि प्रदान की जाये.
केंद्र ने मांगी डीपीआर
आधारभूत संरचना के विकास के लिये केंद्र द्वारा आयडा से डीपीआर तलब किया गया है. जिसके आधार पर आर्थिक सहायता मिलेगी. आयडा के अभियंता एचएन सिंह के अनुसार डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिये क्षेत्र के प्रत्येक चरण (फेज) का सव्रेक्षण कर आवश्यकताओं का पता लगाया जायेगा. सड़क, स्ट्रीट लाइट, सिवरेज व ड्रेनेज आदि के विकास के लिये डीपीआर तैयार किया जायेगा.