अनुशंसा की हो रही है अनदेखी
जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने शुक्रवार को परिसदन में बैठक कर विभिन्न विभागों की कंडिकावार जांच की. इस दौरान कई विभागों के अधिकारी जवाब देने में असफल रहे. सेल टैक्स, परिवहन विभाग के जवाब से असंतुष्ट समिति ने पुन: इन विभागों के पदाधिकारियों को शनिवार की सुबह तैयारी के साथ तलब किया […]
जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने शुक्रवार को परिसदन में बैठक कर विभिन्न विभागों की कंडिकावार जांच की. इस दौरान कई विभागों के अधिकारी जवाब देने में असफल रहे.
सेल टैक्स, परिवहन विभाग के जवाब से असंतुष्ट समिति ने पुन: इन विभागों के पदाधिकारियों को शनिवार की सुबह तैयारी के साथ तलब किया है. इसके बाद समिति का चाईबासा जाने का कार्यक्रम है.
इससे पूर्व समिति के चेयरमैन रघुवर दास, सदस्य बन्ना गुप्ता, नीलकंठ सिंह मुंडा, लक्ष्मण गिलुवा ने डीसी डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी अजीत शंकर, एडीएम अजीत शंकर, एडीसी गणोश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी पी बारला की उपस्थिति में राजस्व, खनन, सेल टैक्स, वन, उत्पाद, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ कंडिकावार जवाब- तलब किया.
डीटीओ की गैर हाजिरी में पहुंचे मोटरयान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह से समिति ने नीलाम पत्रवाद मामले, बॉडी वारंट एवं सेक्शन 7 के तहत की गयी कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी, लेकिन वे बता नहीं पाये. समिति ने डीटीओ जॉर्ज के साथ पुन: शनिवार को आने को कहा. वहीं सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों से समिति ने कितने सटिर्फिकेट केस दायर किये गये, उनसे कितने की वसूली की गयी, विलंब होने पर विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की गयी. इससे संबंधित जवाब तलब किया. उत्पाद आयुक्त राकेश कुमार की गैर हाजिर में उत्पाद पदाधिकारी मिंज अपनी जवाब से समिति को संतुष्ट करने में असफल रही.