डीसी का प्रस्ताव पूरे राज्य में किया गया लागू
डीसी का प्रस्ताव पूरे राज्य में किया गया लागू – डीसी की रणनीति से पारदर्शी और बिना विवाद निपटा पंचायत चुनाव – चुनाव के पूर्व मतदाताओं के बीच बांटी गयी परची – दो की जगह चार जगहों पर करायी गयी मतगणना – जिप चुनाव में दो की जगह बनाये गये चार आरओ संवाददाता, जमशेदपुरजिले में […]
डीसी का प्रस्ताव पूरे राज्य में किया गया लागू – डीसी की रणनीति से पारदर्शी और बिना विवाद निपटा पंचायत चुनाव – चुनाव के पूर्व मतदाताओं के बीच बांटी गयी परची – दो की जगह चार जगहों पर करायी गयी मतगणना – जिप चुनाव में दो की जगह बनाये गये चार आरओ संवाददाता, जमशेदपुरजिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव डीसी डॉ अमिताभ कौशल की रणनीति से शांतुपूर्ण समाप्त हो गया. रात में मतगणना नहीं कराने का प्रस्ताव डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने राज्य निर्वाचन आयोग को दिया था. आयोग ने इसे पूरे राज्य में लागू किया. पिछले चुनाव में जिले में रात में मतगणना के दौरान विवाद हुआ था. इस बार डीसी ने चार स्थानों पर मतगणना कराया. पूर्व से प्रत्याशियों को मतगणना का शिड्यूल तय होने से मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ सात- आठ गुणा कम हो गयी. तय तिथि पर प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना में आये.