जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह के खिलाफ मोरचा खोलने वाले उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा के खिलाफ अध्यक्ष ने फिर से कार्रवाई की है. पहले डय़ूटी से रिलीज कराकर उनको आम कर्मचारियों की तरह डय़ूटी कराया जा ही रहा था. अब तक शिवेश वर्मा डय़ूटी भी कर रहे थे और यूनियन का कामकाज को भी देख रहे थे. लेकिन अध्यक्ष ने उनके सारे विभाग को छीन लिया है.
वे यूनियन के सिर्फ उपाध्यक्ष के पद पर आसीन रहेंगे. वे कार्यालय आयेंगे, बैठेंगे, किसी से भी मिल सकते हैं, लेकिन किसी विभाग का कामकाज नहीं देख सकते हैं. उनको दिये गये विभागों का प्रभार छीन लिया गया है. शिवेश वर्मा और आरके सिंह को एमआरएसपी विभाग (डब्ल्यूआरपी) को देखने का प्रभार दिया गया था.
उस विभाग के आइबी की शुक्रवार को बैठक थी. इसमेंअध्यक्ष, महामंत्री, डिप्टी प्रेसिडेंट, सहायक सचिव आरके सिंह के अलावा वहां के कमेटी मेंबरों को बुलाया गया, पर उपाध्यक्ष को नहीं बुलाया गया. जब शिवेश वर्मा ने अध्यक्ष कोषांग में फोन किया तो उनके सचिव ने बताया कि अध्यक्ष ने उनको सूचित करने से मना किया है, जिस कारण उन्होंने सूचित नहीं किया है.