करनडीह में जाहेरडांगरी उत्सव 25 को, डीएस 1
करनडीह में जाहेरडांगरी उत्सव 25 को, डीएस 1 जमशेदपुर. करनडीह सारजोमटोला माझी आखडा में मंगलवार को ग्रामसभा आयोजित हुई. जिसमें 25 दिसंबर को जाहेरडांगरी उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया़ सालखन मुर्मू द्वारा जयपाल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन को लेकर उठे विवाद के बाद माझी बाबा सलखू माझी ने पूजा अर्चना करने से […]
करनडीह में जाहेरडांगरी उत्सव 25 को, डीएस 1 जमशेदपुर. करनडीह सारजोमटोला माझी आखडा में मंगलवार को ग्रामसभा आयोजित हुई. जिसमें 25 दिसंबर को जाहेरडांगरी उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया़ सालखन मुर्मू द्वारा जयपाल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन को लेकर उठे विवाद के बाद माझी बाबा सलखू माझी ने पूजा अर्चना करने से मना कर दिया था, लेकिन ग्रामीणों के उत्साह के आगे उन्होंने पूजा-अर्चना करने की सहमति प्रदान कर दी है. ग्रामसभा में सभी 10 टोलों के जोग माझी बाबा को निर्देश दिया गया कि वे उत्सव की तैयारी में लग जायें. घर-घर जाकर ग्रामीणों को उत्सव के बारे में जानकारी दें.