15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृभाषा से प्रेम का संकल्प लें संताली (उमा 9, 10)

मातृभाषा से प्रेम का संकल्प लें संताली (उमा 9, 10)फ्लैग-सिदगोड़ा टाउन हॉल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन शुरू – आदिवासी सेंगल अभियान ने पहला दिन संताली भाषा विजय महोत्सव के रूप में मनाया – झारखंड, बंगाल, ओड़िशा, असम व बिहार के करीब दो हजार लोग हुए शामिलसंवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में […]

मातृभाषा से प्रेम का संकल्प लें संताली (उमा 9, 10)फ्लैग-सिदगोड़ा टाउन हॉल में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन शुरू – आदिवासी सेंगल अभियान ने पहला दिन संताली भाषा विजय महोत्सव के रूप में मनाया – झारखंड, बंगाल, ओड़िशा, असम व बिहार के करीब दो हजार लोग हुए शामिलसंवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से मंगलवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी सम्मेलन का शुभारंभ हुआ़ पहला दिन संताली भाषा विजय महोत्सव के रूप में मनाया गया़ वहीं आदिवासी भाषा के विकास पर चिंतन-मंथन किया गया़ मौके पर बतौर अतिथि डॉ गिरिधारी राम गंझू (रांची), पुष्पा टेटे (रांची), डॉ सिकरादास तिर्की (रांची), डॉ आरपी साहू (रांची), जेड बाखला (गुमला), डोबरो बुडिउलि (चाईबासा) और मुख्य वक्ता झारखंड दिशोम पार्टी व आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू थे़ सालखन मुर्मू ने कहा कि संताली भाषा विजय दिवस पर सभी संतालों को अपनी मातृभाषा से प्रेम करने का संकल्प लेना चाहिए़ मातृभाषा को केवल व्यवहारिक ही नहीं बल्कि लिखित रूप से भी आगे बढ़ाने की जरूरत है़ संताली को राज्य में प्रथम भाषा का दर्जा दिलाना हैझारखंड प्रदेश की संताली ही एकमात्र भाषा है, जिसे भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है़ अब इसे अनुच्छेद 345 के तहत हिंदी के साथ झारखंड की प्रथम राजभाषा बनाना है़ ओड़िशा, बंगाल, असम व बिहार में द्वितीय राजभाषा का दर्जा भी दिलाना है़ इसके लिए समाज को एकजुटता दिखानी होगी़ आदिवासियों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से सशक्त करने के लिए एकजुट होना होगा. जाहेरथान व ग्रामसभा में महिलाओं को जगह मिलेउन्होंने कहा कि आदिवासी स्वशासन में डेमोक्रेटाइजेशन और क्वालिटिटिव इम्प्रुवमेंट की सख्त जरूरत है़ इसके बगैर प्रथा, परंपरा, रूढी आदि के नाम पर ज्यादा कुछ हासिल नहीं हो सकता है. इसलिए मूल्यांकन करना जरूरी है़ आदिवासी महिला सशक्तीकरण भी जरूरी है़ उन्हें जाहेरथान व ग्रामसभा में शामिल होने देना चाहिए, ताकि पुरुषाें के साथ कंधा मिलाकर समाज की प्रगति में अपना योगदान दे सके़ इस परिपेक्ष्य में सेंगेल अभियान की आेर से यूनिफाइड रूल गाइड बुक फॉर संताल का प्रकाशन किया गया़ इसमें संताल समाज में अमूल चूल परिवर्तन लाने के उपाय सुझाये गये है़ इसे लेकर समाज में बवाल खड़ा हो गया है़ समाज में इसे लेकर सकारात्मक परिचर्चा होनी चाहिए़ किसने क्या कहामातृभाषा मां के समान है़ मां के दूध से तन मजबूत होता है, जबकि मातृभाषा से मन मजबूत होता है़ मातृभाषा को जीवित रखने के लिए व्यवहारिक रूप में लाना होगा़ अगली पीढ़ी को मातृभाषा का महत्व बताना होगा़ -गिरिधारी राम गंझूसंताल समुदाय मातृभाषा से सबसे ज्यादा प्रेम करता है़ इसी के बदौलत संताली को भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया़ झारखंड की अन्य जनजातीय समुदाय को संतालों से सबक लेना चाहिए़ -डॉ़ केरोबिन तिर्कीसभी को अपनी मातृभाषा से प्यार होना चाहिए. मातृभाषा ही उनकी मूल पहचान है़ समाज को एकजुट करने में मातृभाषा अहम रोल अदा कर सकती है़ अपने वजूद को बचाने के लिए जन एकता बल होना जरूरी है़ – डा़ आरपी साहूअपनी भाषा, संस्कृति व समाज के प्रति संताल समुदाय ज्यादा चिंतित रहते हैं. यह समाज के लिए अच्छी बात है़ समाज के उत्थान के लिए हर कोई अपने तरीके से लगे हुए है़ संताल समुदाय इन्हीं गुणों के कारण हर क्षेत्र में काबिज है़ – जेड बाखला100 लोग किये गये सम्मानितसंताली भाषा आंदोलन व संताली भाषा के विकास में योगदान देने वाले 100 लोगों को सम्मानित किया गया़ आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया़ अतिथियों को भी सालखन मुर्मू ने प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया़ सरना धर्म सम्मेलन व आदिवासी स्वशासन पर मंथनबुधवार को सरना धर्म सम्मेलन व आदिवासी स्वशासन पर मंथन किया जायेगा़ वहीं गुरुवार को पेसा कानून व आदिवासी सशक्तीकरण पर विचार विमर्श किया जायेगा़ इस मंथन में झारखंड, बंगाल, ओड़िशा, असम व बिहार के प्रतिनिधि भाग लेंगे़ क्या है मांगें- संताली को अनुच्छेद 345 के तहत हिंदी भाषा के साथ झारखंड में प्रथम राजभाषा बनाया जाये- संताली को ओडिशा, बंगाल, असम व बिहार में द्वितीय राजभाषा का दर्जा मिले- जनजातीय सभी भाषाओं में प्राथमिक स्तर से विश्वविद्यालय तक पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाये- भाषा शिक्षकों की नियुुक्ति, सभी नियुक्तियां में स्थानीयता पहचान के आधार पर किया जाये- झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में संताली भाषा विभाग की स्थापना व अन्य जनजातीय भाषा का अकादमी बने- हो, मुंडारी, कुडुख, खड़िया को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें