10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के बीच दीपक बने बर्मामाइंस मंडल भाजपा अध्यक्ष

विरोध के बीच दीपक बने बर्मामाइंस मंडल भाजपा अध्यक्षरामबाबू तिवारी का भारी विरोध, प्रदेश नेतृत्व से होगी शिकायत(फोटो है दुबे जी का दोनों गुट का)जमशेदपुर : भाजपा के बर्मामाइंस मंडल के चुनाव में मंगलवार को भारी विरोध हो गया. इस दौरान मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी कहे जाने वाले पूर्व भाजपा अध्यक्ष […]

विरोध के बीच दीपक बने बर्मामाइंस मंडल भाजपा अध्यक्षरामबाबू तिवारी का भारी विरोध, प्रदेश नेतृत्व से होगी शिकायत(फोटो है दुबे जी का दोनों गुट का)जमशेदपुर : भाजपा के बर्मामाइंस मंडल के चुनाव में मंगलवार को भारी विरोध हो गया. इस दौरान मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के करीबी कहे जाने वाले पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामबाबू तिवारी का विरोध किया गया. विरोध के बीच ही नये बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष की घोषणा की गयी. रामबाबू तिवारी ने इसका प्रस्ताव रखा, जिसका सारे लोगों ने समर्थन किया. दीपक झा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. वहीं, इसकी घोषणा के साथ ही रामबाबू तिवारी का विरोध कर दिया गया. करीब 19 बूथों के लोगों ने लालचंद सिंह के नेतृत्व में विरोध किया. इनकी मांग थी कि राकेश राय को अध्यक्ष बनाया जाये. इस मौके पर सतवीर सिंह सोमू, पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे. टेल्को से काटकर बर्मामाइंस में जोड़ा गया था 19 बूथबर्मामाइंस मंडल में चूंकि बूथ कम हो गया, इस कारण उस एरिया के विधायक और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हस्तक्षेप करते हुए टेल्को के 19 बूथ को बर्मामाइंस में जोड़ दिया था. बर्मामाइंस में चूंकि सिर्फ 14 ही बूथ बच गये थे, इस कारण 19 बूथ के लोग एकजुट होकर अपना अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. तानाशाही का विरोध हुआ, चुनाव करा लें : लालचंदभाजपा नेता लालचंद सिंह ने बताया कि रामबाबू तिवारी तानाशाही कर रहे हैं. इसका विरोध किया जा रहा है. अगर ऐसी बात है तो वोटिंग करा लिया जाना चाहिए था. एकतरफा फैसला लेने का हमने विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें