मुनमुन बेस्ट गर्ल, हर्षित बेस्ट ब्वाॅय बने-विग इंगलिश स्कूल का प्राइज नाइट आयोजित फोटो दूबे जी अौर विग,1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंगलिश स्कूल ने मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. इसमें छठी से लेकर बारहवीं क्लास तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी मुख्य अतिथि थे. समारोह में उन्होंने अपने स्कूली जीवन से जुड़ी बातें शेयर की. साथ ही बच्चों से कहा कि हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों के साथ ही स्कूली जीवन के महत्वों के बारे में भी बताया. कार्यक्रम का थीम कार्निवाॅल अॉफ सीजन था. इस मौके पर बच्चों ने इंगलिश में ब्रेकिंग आउट, जबकि हिंदी में भाषा सुधार प्रयास नामक नाटक का मंचन किया. इसके बाद क्लासवार के साथ ही विषयवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राें को पुरस्कृत किया गया. समारोह में मुनमुन घोष को बेस्ट गर्ल और हर्षित गुप्ता को बेस्ट ब्वाॅय का अवॉर्ड दिया गया. कार्यक्रम में स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख हरेराम सिंह, प्रिंसिपल जेके बनर्जी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अौर अभिभावक उपस्थित थे. ये हुए पुरस्कृतक्लास 6 : मुस्कान, अंजलि, निशि क्लास 7 : अनामिका, गोविंद, आशीष क्लास 8 : निम्मी, नेहा, गणेशक्लास 9 : हर्षित, अभिनव, रोहन क्लास 10वीं (साइंस) : शुभम, आशीष, आकाश10वीं (कॉमर्स) : मानसी, कुणाल, हरजीत 11 (साइंस) : निर्मल, अनिल, गुरबीर 11 (कॉमर्स) : निशु, प्रियंका, राहुल 12 (साइंस) : अमल , सिद्धू, कौशल 12 (कॉमर्स) : सौरभ , सावित्री, तरुण
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
मुनमुन बेस्ट गर्ल, हर्षित बेस्ट ब्वॉय बने
Advertisement
मुनमुन बेस्ट गर्ल, हर्षित बेस्ट ब्वाॅय बने-विग इंगलिश स्कूल का प्राइज नाइट आयोजित फोटो दूबे जी अौर विग,1 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंगलिश स्कूल ने मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. इसमें छठी से लेकर बारहवीं क्लास तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement