बादल छंटते ही गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड (फोटो)

बादल छंटते ही गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड (फोटो) – धूप नहीं निकलने व हवा चलने से घरों में रहे लोग – सोमवार की तुलना में मंगलवार को तापमान चढ़ा- मंगलवार की सुबह कुहासा से हुई परेशानी संवाददाता, जमशेदपुरशहर में मंगलवार की सुबह से बादल छाये रहने के कारण सूर्यदेव नहीं दिखे. दिनभर धूप नहीं निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 11:21 PM

बादल छंटते ही गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड (फोटो) – धूप नहीं निकलने व हवा चलने से घरों में रहे लोग – सोमवार की तुलना में मंगलवार को तापमान चढ़ा- मंगलवार की सुबह कुहासा से हुई परेशानी संवाददाता, जमशेदपुरशहर में मंगलवार की सुबह से बादल छाये रहने के कारण सूर्यदेव नहीं दिखे. दिनभर धूप नहीं निकलने और ठंडी हवा चलने के कारण लोगों के शरीर से गर्म कपड़े नहीं उतरे. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. दो दिनों से लगातार बादल छाये रहने व ठंडी हवा बहने के कारण शहरवासियों को ठंड का अधिक अहसास हो रहा है. वहीं मंगलवार की सुबह कुहासा होने के कारण कुछ दूरी पर दिखाई नहीं दे रहा था. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. मंगलवार को दिन भर लोगों के शरीर से स्वेटर नहीं उतरा. सभी लोग स्वेटर पहन कर घर से निकले. जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले. 24 घंटे में छाये रहेंगे बादल, हो सकती है बारिशमौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह के अंदर तापमान में काफी गिरावट आयी है. इसके चलते लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 22.0 व न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को अधिकतम 20.3 व न्यूनतम बढ़कर 15.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्का बूंदा-बांदी बारिश भी हो सकती है. इससे कारण तापमान और नीचे गिर सकता है. वहीं बादल के छंटते ही तापमान में तेजी से गिरावट आयेगी. इस कारण ठंड से बचाव के लिए संभलकर रहने की जरूरत है.