गौ हत्या प्रतिबंध अधिनियम कड़ाई से लागू हो (फोटो गौ संरक्षण नाम से
गौ हत्या प्रतिबंध अधिनियम कड़ाई से लागू हो (फोटो गौ संरक्षण नाम से फ्लैग :भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद् ने की बैठक-परिषद् की कमेटी का किया गया विस्तारजमशेदपुर. भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद, विश्व हिंदू परिषद्, मानगो नगर की मंगलवार को एक बैठक हुई. जिसमें परिषद् के गौरक्षा प्रमुख रोहन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष […]
गौ हत्या प्रतिबंध अधिनियम कड़ाई से लागू हो (फोटो गौ संरक्षण नाम से फ्लैग :भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद् ने की बैठक-परिषद् की कमेटी का किया गया विस्तारजमशेदपुर. भारतीय गौवंश रक्षण एवं संवर्धन परिषद, विश्व हिंदू परिषद्, मानगो नगर की मंगलवार को एक बैठक हुई. जिसमें परिषद् के गौरक्षा प्रमुख रोहन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत साहू के साथ ही विहिप, जमशेदपुर के सह मंत्री चंदन सोनी, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख कमलेश झा, चंदन चौबे, अक्षय सिंह आदि उपस्थित थे. इस दौरान झारखंड-बंगाल सीमा पर हत्या के उद्देश्य से गौवंशीय पशुओं की तस्करी तथा विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध रूप से जारी गौ हत्या पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए उक्त क्षेत्र मों गौ हत्या प्रतिबंध अधिनियम-2005 को सख्ती के साथ लागू करने की मांग की गयी. साथ ही गौ वंश की रक्षा के लिए कृषि के विकास एवं नयी गौशालाओं का निर्माण व पुरानी गौशालाओं के आधुनिकीकरण पर बल दिया गया. मौके पर परिषद् का विस्तारीकरण करते हुए अध्यक्ष-महेंद्र सैनी, उपाध्यक्ष-हरदेव सिंह, राजू कृष्ण सिन्हा, धनंजय शर्मा, सचिव-टुडू, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख-अंकित कुमार, गौरक्षा प्रमुख टेल्को-दीपक शर्मा, संरक्षक-जीवछ झा, धीरेन चंद्र, श्याम किशोर को बनाया गया. बैठक में गौरक्षा प्रमुख रोहन श्रीवास्तव, दिलीप देव, ललन तिवारी, उमाशंकर झा, उदय कुमार, मोनू सिंह, श्रीकांत पांडेय, रमेश साहू, रंजन मश्रा, सुनील कुमार, विकेश सहाय आदि शामिल हुए.