समय पर फैसला लेना ही बेहतर प्रबंधन का मूलमंत्र : सौरभ गांगुली
समय पर फैसला लेना ही बेहतर प्रबंधन का मूलमंत्र : सौरभ गांगुलीविंडो ऑन द वर्ल्ड में गांगुली ने टाटा स्टील के अधिकारियों को दिये टिप्स जमशेदपुर. समय पर फैसला लेना ही बेहतर प्रबंधन का मूलमंत्र होता है. यह बातें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहीं. श्री गांगुली टाटा स्टील में विंडो […]
समय पर फैसला लेना ही बेहतर प्रबंधन का मूलमंत्र : सौरभ गांगुलीविंडो ऑन द वर्ल्ड में गांगुली ने टाटा स्टील के अधिकारियों को दिये टिप्स जमशेदपुर. समय पर फैसला लेना ही बेहतर प्रबंधन का मूलमंत्र होता है. यह बातें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहीं. श्री गांगुली टाटा स्टील में विंडो ऑन द वर्ल्ड में टाटा स्टील के अधिकारियों को बेहतर मैनेजमेंट के लिए टिप्स दे रहे थे. उनके साथ टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत तमाम पदाधिकारी भी थे. स्टीलेनियम हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अकेले सौरभ गांगुली थे और अधिकारियों ने उनकी सफलता से जुड़े हुए कई राज के बारे में जानने की कोशिश की. अपने जीत और हार के अनुभवों से सौरभ गांगुली ने सबको रु-ब-रु कराया और कहा कि हार और जीत लगा रहता है, लेकिन सच्ची मेहनत काफी जरूरी होता है, जो सबको करना चाहिए. खास तौर पर अगर आप प्रबंधन के क्षेत्र में होते है तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि बेहतर फैसला लें. कई बार लोकहित में फैसले नहीं लेने होते है, लेकिन जहां संस्था को बचाने की बात होती है, वहां ऐसे कड़े फैसले भी लेने पड़ते हैं. इस तरह के फैसले से भी गुरेज नहीं करना चाहिए. टाटा स्टील के कार्यों और सीएसआर की काफी सराहना की गयी और उन्होंने टाटा स्टील के पूरे प्रबंधकीय टीम को आभार जताया. टाटा स्टील के कार्यक्रम से लौटने के बाद सौरभ गांगुली ने बताया कि काफी अच्छा प्रोग्राम था, जिसमें सारे लोगों ने जानने की कोशिश की कि किस तरह की हार या जीत होती है. इसका लाभ सबको होगा, ऐसी उम्मीद है.