सौरव गांगुली ने सेनको गोल्ड के विजेता को सौंपा डटसन गो कार

सौरव गांगुली ने सेनको गोल्ड के विजेता को सौंपा डटसन गो कार जमशेदपुर : देश की प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने मंगलवार को जमशेदपुर में सेनको गोल्ड एंड ज्वेलरी शोरूम में सेनको धनतेरस धमाका के भाग्यशाली विजेता की घोषणा की. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर सेन व चीफ मार्केटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 11:55 PM

सौरव गांगुली ने सेनको गोल्ड के विजेता को सौंपा डटसन गो कार जमशेदपुर : देश की प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने मंगलवार को जमशेदपुर में सेनको गोल्ड एंड ज्वेलरी शोरूम में सेनको धनतेरस धमाका के भाग्यशाली विजेता की घोषणा की. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर सेन व चीफ मार्केटिंग अफिसर प्रेमजीत सेनगुप्ता की उपस्थिति में ब्रांड एंबेस्डर सौरभ गांगुली ने भाग्यशाली विजेता चैताली चक्रवर्ती को डटसुन गो कार की चाभी सौंपी. सेनको गोल्ड एंड ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर शंकर सेन ने कहा कि हमने हमेशा हमारी डिजाइन व दाम को लेकर ग्राहकों की मांग और बाजार के ट्रेंड का ख्याल रखा और उसके अनुसार ही आगे बढ़े हैं. सेनको गोल्ड व डायमंड्स में ग्राहकों से मिलनेवाली इज्जत व विश्वास की पूरी कद्र करते हैं, सेनको धनतेरस धमाका उन्हे कुछ अतिरिक्त वापस देने का एक प्रयास था. इस मौके पर ब्रांड एम्बेस्डर सौरभ गांगुली ने कहा कि सेनको कंपनी 80 साल का पुराना कंपनी है, जो बंगाल से निकलकर पूरे देश में आगे बढ़ा है और उसका हर लोगों को साथ देना चाहिए क्योंकि खानदानी गोल्ड व डायमंड का कारोबार यह सेनको ग्रुप करता आया है. देश के विभिन्न हिस्सों में भी कई भाग्यशाली विजेताओं ने आइ-फोन व डटसुन गो कार जीते हैं. धनतेरस के मौके पर यह आकर्षक उपहार देने के लिए कूपन निकाला गया था. विशेष धनतेरस व दिवाली अफर के तहत सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने खास योजना पेश की थी, जिसके तहत 25000 या उससे अधिक की खरीदारी करने पर एक लकी कूपन दिया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version