साकची में लगेगी सीबी नैट मशीन, अब शहर में ही होगी एमडीआर टीबी की जांच
जमशेदपुर : मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस (एमडीआर) टीबी के मरीजों की तत्काल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग एक करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीबी-नैट (कार्टिरेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड एम्फ्लिकेशन टेस्ट) शहर के लिए मशीन मंगवा रहा है. इससे तीन घंटा में एमडीआर टीबी की जांच हो जायेगी. यह मशीन बतायेगी कि रोग किस स्तर का है. […]
जमशेदपुर : मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस (एमडीआर) टीबी के मरीजों की तत्काल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग एक करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीबी-नैट (कार्टिरेज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड एम्फ्लिकेशन टेस्ट) शहर के लिए मशीन मंगवा रहा है. इससे तीन घंटा में एमडीआर टीबी की जांच हो जायेगी. यह मशीन बतायेगी कि रोग किस स्तर का है. इसके बाद डॉक्टर मरीज को सही दवा दे सकेंगे.
पहले दो माह करना पड़ता था इंतजार : जिला टीबी पदाधिकारी डॉक्टर प्रभाकर भगत ने बताया कि जांच के लिए पहले मरीजों को रांची जाना पड़ता था. वहीं रिपोर्ट के लिए दो माह इंतजार करना पड़ता था. इससे सही समय पर इलाज नहीं हो पाता था. सरकारी अस्पताल में इसकी नि:शुल्क जांच की जायेगी. इसके लिए टीबी विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी.
क्या है एमडीआर टीबी
टीबी की अलग स्टेज मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस (एमडीआर) होती है. टीबी की दवाओं का असर मरीज पर नहीं होने पर वह एमडीआर टीबी की चपेट में आ जाता है. इस स्थिति में डॉट प्लस थैरेपी से इलाज किया जाता है.
सदर में चल रहा है एमडीआर टीबी सेंटर
खासमहल स्थित सदर अस्पताल में 10 बेड का एमडीआर टीबी सेंटर चल रहा है. मशीन लगने से मरीजों का यही जांच करने के बाद भरती कर उनका इलाज किया जायेगा.