एडवान्स्ड स्टील के सॉल्यूशन्स के लिए इनोवेशन को प्रोत्साहित करना, ग्राहकों को बाजार में सफलता हासिल करने में मदद करना एवं एक स्थायी परिसंपत्ति आधार बनाना टाटा स्टील यूरोप की रणनीति का केन्द्र बना रहेगा. टाटा स्टील यूरोप ने यूके के स्टील बाजार में एक मददगार निवेशक की भूमिका निभायी है और इसने अपने ऑपरेशन्स में तकरीबन 1.5 बिलियन पौंड का निवेश किया है. कंपनी का उद्देश्य है कि अपने यूरोपीय व्यवसाय को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना.
यूरोप बिजनेस के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बिमलेन्द्र झा ने कहा कि लांग प्रोडक्ट्स यूरोप के व्यवसाय को एक भविष्य देने के लिए टर्नअराउंड प्लान बनाने की दिशा में कर्मचारियों, ट्रेड यूनियनों एवं मैनेजमेंट द्वारा किये गये अथक प्रयासों का नतीजा है. लांग प्रोडक्ट्स यूरोप एवं इसकी वितरण सुविधाओं में तकरीबन 4,700 लोग कार्यरत हैं.