17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपसेन कंपनी 1.40 करोड़ लेकर फरार

जमशेदपुर: काशीडीह के आरएस टावर (चौथा तल्ला) पर स्थित कोलकाता की नन बैंकिंग कंपनी असपेन ग्रुप ऑफ कंपनी ने शहर के कई लोगों को 1.40 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. कंपनी के स्थानीय मैनेजर सह लुआबासा धानचट्टानी निवासी शुभाशीष महतो ने साकची थाने में अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने असपेन […]

जमशेदपुर: काशीडीह के आरएस टावर (चौथा तल्ला) पर स्थित कोलकाता की नन बैंकिंग कंपनी असपेन ग्रुप ऑफ कंपनी ने शहर के कई लोगों को 1.40 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. कंपनी के स्थानीय मैनेजर सह लुआबासा धानचट्टानी निवासी शुभाशीष महतो ने साकची थाने में अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने असपेन ग्रुप ऑफ कंपनी, असपेन प्रोजेक्ट इंडिया, असपेन निर्मल इंडिया, असपेन अलंकार वर्ल्ड (सभी कोलकाता क्याटोला रोड दूसरे तल्ला), बागबाजार ब्रह्मपुत्र अर्बन सोसाइटी, भास्कर साह (चेयरमैन सह निदेशक), निदेशक असीम मेहता (ऑपरेशन), निदेशक उज्जवल (एडमिनिस्ट्रेशन), मिरजा अबू नसर (मैनेजर), जयंती डे (मैनेजर), गौतम महतो (मैनेजर) को नामजद किया है.
दर्ज मामले के मुताबिक शुभाशीष महतो बेरोजगार था. इस बीच मैनेजर मिरजा अबू नसर, जयंती डे और गौतम महतो ने उससे संपर्क किया. तीनों ने उसे प्रलोभन दिया कि कोलकाता की नन बैंकिंग कंपनी कम अवधि में राशि दोगुना करती है. कंपनी जमा करने वाले लोगों को बाउंड भरकर देती है. शुभाशीष ने कंपनी में इंटरव्यू दिया. उसे मैनेजर पद पर नियुक्त किया गया. इसके बाद शुभाशीष ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर काशीडीह में कार्यालय खोला. कंपनी के गाइडलाइन के मुताबिक शुभाशीष ने शहर में एजेंट नियुक्त किये. एजेंट ग्राहक लाते और कार्यालय में रुपये जमा करते.

मई 2011 से अबतक कंपनी में शहर के लोगों का 1.40 करोड़ रुपये जमा हुअा है. इस बीच अचानक कंपनी ने जमशेदपुर से अपना कार्यालय बंद कर दिया. इस संबंध में शुभाशीष ने कोलकाता मुख्य कार्यालय से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दिया. अंत में कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया. कोर्ट के निर्देश पर साकची थाना में मामला दर्ज किया गया है.
99 बार में कंपनी के खाता में जमा हुई राशि
पुलिस के मुताबिक शुभाशीष ने एजेंट के माध्यम से ग्राहकों के रुपये असपेन कंपनी के खाता में 99 बार जमा किया है. उन्होंने राशि 76 बार एक्सिस बैंक, 16 बार आइसीअाइसीआइ बैंक और सात बार अन्य जगहों से कंपनी के कोलकाता ऑफिस के खाता में 1.40 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें