वासेपुर की लड़ाई से अशांत हुआ घाघीडीह जेल
जमशेदपुर: गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान का भांजा गोपी खान के घाघीडीह सेट्रल जेल में शिफ्ट होते ही जेल में खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. मामा-भांजे के बीच चल रहे मतभेद की सूचना से जेल प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. फहीम खान और उसके भांजे गोपी खान के बीच […]
जमशेदपुर: गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना फहीम खान का भांजा गोपी खान के घाघीडीह सेट्रल जेल में शिफ्ट होते ही जेल में खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. मामा-भांजे के बीच चल रहे मतभेद की सूचना से जेल प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. फहीम खान और उसके भांजे गोपी खान के बीच चल रहे मतभेद और दोनों को एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाने की आशंका को देखते हुए जेल अधीक्षक अधीक्षक ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से दोनों को राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित करने के लिए जेल आइजी व एसएसपी को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि जेल में बंदी एक-दूसरे का मात देने के लिए साजिश रच रहे हैं. बंदियों द्वारा एक- दूसरे के खिलाफ साजिश रचने से जेल में खूनी संघर्ष हाे सकता है. जेल में कक्षपाल संवर्ण की कमी है. पहले से कुख्यात नक्सली, खूंखार अपराधी घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद हैं. ऐसे में दोनों बंदियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से राज्य के किसी दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाये.
फहीम खान ने बंदी आवेदन दिया : फहीम खान ने जेल अधीक्षक को बंदी आवेदन पत्र देकर गोपी खान पर झूठे मामलों में फंसाने, परिवार को फंसाने व साजिश रचने की शिकायत की है. अपराध जगत में चरचा है कि टुन्नू हत्याकांड को लेकर मामा और भांजा में विवाद उभर गया है. फहीम व उसकी बहन (गोपी-प्रिंस की मां) के बीच दूरियां बढ़ी हैं. विवाद का कारण टुन्नू हत्याकांड है. उस हत्याकांड में गोपी के पिता को जेल जाना पड़ा.
केस में सुलहनामा को लेकर गोपी व टुन्नू के भाइयों के बीच विवाद हुआ है. टुन्नू का खलेरा भाई भोलू खान फहीम का सगा साला है, मामले में समझौता नहीं होने दे रहा है. इसी बात को लेकर दोनों में तनातनी है.
क्या है पूरा मामला
गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना फहीम खान 15 अप्रैल 2015 से घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है. फहीम गैंग में मतभेद की सूचना संबंधी खुफिया रिपोर्ट के बाद गैंगस्टार गोपी खान (फहीम का भांजा) को धनबाद जेल से घाघीडीह जेल एक दिसंबर को शिफ्ट कर दिया गया. गोपी खान के भाई प्रिंस खान को डाल्टेनगंज जेल भेज दिया गया. दोनों भाइयों को जेल से जमीन कारोबारी व रेलवे ठेकेदार समेत अन्य को धमकी देने की सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें धनबाद जेल से हटाया. फहीम खान का पुत्र इकबाल धनबाद जेल में है. गोपी खान के घाघीडीह जेल शिफ्ट होने पर फाहिम खान ने बंदी आवेदन देकर अपने और परिवार के लोगों पर झूठे साजिश रचने की बात कही है.
कौन है फाहिम खान
फहीम खान धनबाद का बड़ा अपराधी सरगना है. उस पर हत्या, आर्म्स, एक्ट, रंगदारी समेत 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या के ए ग्रेड में नंबर एक पर है वासेपुर का कुख्यात अपराधी फहीम खान. कहा जाता है कि फहीम खान की जीवनी पर ही फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर भी बनायी गयी है. धनबाद जेल से अपने सरगना का नेटवर्क का संचालन करने के कारण उसे घाघीडीह जेल शिफ्ट किया. इससे पहले उसे हजारीबाग से दुमका, रांची होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा गया.