27 को होगी लिखित वार्षिक क्विज व चत्रिांकन प्रतियोगिता
27 को होगी लिखित वार्षिक क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता जमशेदपुर. सहयोगी बंधु सामाजिक संस्थान आगामी 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जमशेदपुर में राजकीयकृत पीपुल्स उच्च विद्यालय न्यू बाराद्वारी, पोटका के पिछली गांव अौर कालिकापुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में वार्षिक क्विज अौर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करेगा. जिसमें पहली क्लास से लेकर […]
27 को होगी लिखित वार्षिक क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता जमशेदपुर. सहयोगी बंधु सामाजिक संस्थान आगामी 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जमशेदपुर में राजकीयकृत पीपुल्स उच्च विद्यालय न्यू बाराद्वारी, पोटका के पिछली गांव अौर कालिकापुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में वार्षिक क्विज अौर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करेगा. जिसमें पहली क्लास से लेकर पीजी तक के विद्यार्थी भाग लेंगे. क्विज में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसका रिजल्ट 10 जनवरी को प्रकाशित होगा.