परसुडीह : ट्रेन ड्राइवर के घर चोरी (उमा-9)

परसुडीह : ट्रेन ड्राइवर के घर चोरी (उमा-9)- घर में कोई सदस्य नहीं था, किरायेदार ड्यूटी पर था वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह थानांतर्गत गोविंदपुर के यशोदानगर निवासी सह रेलवे ट्रेन चालक अभय कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी. चोरों ने बॉक्स पलंग और अलमारी का लॉक तोड़कर सामानों को खंगाला. अभय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:55 PM

परसुडीह : ट्रेन ड्राइवर के घर चोरी (उमा-9)- घर में कोई सदस्य नहीं था, किरायेदार ड्यूटी पर था वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह थानांतर्गत गोविंदपुर के यशोदानगर निवासी सह रेलवे ट्रेन चालक अभय कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी. चोरों ने बॉक्स पलंग और अलमारी का लॉक तोड़कर सामानों को खंगाला. अभय कुमार के मुताबिक चोर जेवर, नकद, बैट्री और सामान ले गये. पुलिस के मुताबिक जेवर अलमारी के नीचे बने रैक में थे. अभय कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. माता-पिता बेंगलुरु गये हैं, किरायेदार ड्यूटी पर थाअभय के मुताबिक वह गोलमुरी (ससुराल) में और यशोदानगर में उनके माता-पिता रहते हैं, जो 25 दिनों से बेंगलुरु गये हुए हैं. घर के ऊपरी तल्ला में किरायेदार हैं. घटना की रात किरायेदार टाटा मोटर्स में नाइट शिफ्ट गये थे. बुधवार की सुबह ड्यूटी से घर लौटे, तो उन्होंने घर का ताला टूटा देखा. इसके बाद सूचना दी. अभय कुमार की भाभी टाटा मोटर्स में बाइ सिक्स कर्मचारी हैं. उनका बड़ा भाई और भाभी भी टेल्को में रहते हैं. पुलिस के मुताबिक अभय के माता-पिता के लौटने पर ही चोरी गये सामानों की सही जानकारी मिल सकेगी. ———चांदी का सामान छोड़ गये पुलिस ने जांच में पाया कि चोर चांदी का प्लेट समेत कई सामान नहीं ले गये. पुलिस का मानना है कि चोर कुछ सामान खोज रहे थे, जो उनके हाथ नहीं लगा है. पुलिस के अनुसार चोरी के मकसद से ताला नहीं तोड़ा गया हैै. ऐसा होता तो चोर चांदी का सामान व अलमारी के नीचे दराज में रखे जेवर छोड़ कर नहीं जाते.

Next Article

Exit mobile version