10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराद्वारी मैदान में लगायें मंगलाहाट

बाराद्वारी मैदान में लगायें मंगलाहाटजिला प्रशासन ने दुकानदारों को दिया बाराद्वारी मैदान का सुझाव, विचार कर अवगत करने कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों को बाराद्वारी मैदान में मंगलाहाट लगाने का प्रस्ताव दिया है. फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल को बाराद्वारी मैदान में दुकान लगाने के प्रस्ताव-सुझाव पर विचार कर अवगत कराने […]

बाराद्वारी मैदान में लगायें मंगलाहाटजिला प्रशासन ने दुकानदारों को दिया बाराद्वारी मैदान का सुझाव, विचार कर अवगत करने कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों को बाराद्वारी मैदान में मंगलाहाट लगाने का प्रस्ताव दिया है. फुटपाथी दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल को बाराद्वारी मैदान में दुकान लगाने के प्रस्ताव-सुझाव पर विचार कर अवगत कराने कहा है. इसके बाद जिला प्रशासन बाराद्वारी मैदान में दुकान लगाने की अनुमति पर निर्णय लेगा. बुधवार को साकची बाजार मंगलाहाट फुटपाथी दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला अौर दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की. उपायुक्त ने दुकानदारों को कहा कि दुकान लगाने के स्थल को लेकर उनके पास कोई सुझाव हैं तो वह अवगत करा सकते हैं. ——————नौ नंबर बस स्टैंड का भी है सुझावसाकची बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले मंगलाहाट दुकानदार जिला प्रशासन के आदेश के कारण पिछले पांच माह से दुकान नहीं लगा पा रहे हैं.उपायुक्त ने पूर्व में दुकानदारों को अवगत करा दिया था कि सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. उपायुक्त ने दुकानदारों से स्थल पर सुझाव मांगा था, जिस पर दुकानदारों ने साकची आम बागान मैदान में दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की थी. आम बागान मैदान में कमेटी से संबंधित विवाद पूर्व से रहने के कारण उपायुक्त ने वहां दुकान लगाने की अनुमति देने के आग्रह को अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल ने जेएनएसी कार्यालय के नजदीक स्थित साकची नौ नंबर (पुरुलिया ) बस स्टैंड में दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग की थी. जिला प्रशासन पर दुकानदारों के सुझाव नौ नंबर बस स्टैंड पर भी विचार कर रहा है साथ ही बाराद्वारी मैदान में दुकान लगाने का सुझाव दुकानदारों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें