टाटा लीज के सबलीजियों का बढ़ेगा किराया

टाटा लीज के सबलीजियों का बढ़ेगा किराया- भूमि सुधार मंत्रालय से हो रहा सामंजस्य स्थापित- अप्रैल, 2016 से तय हो सकता है रेट- चालू वित्त वर्ष में इस संबंध में हो सकती है घोषणा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा लीज के अधीन आने वाले सबलीजियों का रेंट (किराया) बढ़ सकता है. योजना के मुताबिक, भूमि सुधार मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 8:43 PM

टाटा लीज के सबलीजियों का बढ़ेगा किराया- भूमि सुधार मंत्रालय से हो रहा सामंजस्य स्थापित- अप्रैल, 2016 से तय हो सकता है रेट- चालू वित्त वर्ष में इस संबंध में हो सकती है घोषणा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा लीज के अधीन आने वाले सबलीजियों का रेंट (किराया) बढ़ सकता है. योजना के मुताबिक, भूमि सुधार मंत्रालय से सामंजस्य स्थापित करने के बाद अप्रैल से रेंट बढ़ाने पर काम चल रहा है. इस दिशा में इस वित्तीय वर्ष में ही फैसला ले लिया जायेगा. वहीं बकाया किराया की वसूली की भी योजना है. जानकारी के मुताबिक, करीब 20 फीसदी किराया बढ़ोतरी पर काम चल रहा है. टाटा लीज नवीकरण के दौरान लीज का रेंट फिक्स किया गया था, उसके बाद से अब तक इसमें बदलाव नहीं किया गया है. बदलते माहौल को देखते हुए खासमहल जमीन के साथ टाटा लीज की जमीन का किराया बढ़ाया जायेगा. टाटा स्टील के साथ बैठक होने के बाद इस दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version