दोषी पर माझी बाबा को कार्रवाई का अधिकार : रामदास

दोषी पर माझी बाबा को कार्रवाई का अधिकार : रामदास – माझी परगना महाल पर सवाल खड़ा करना अपराध जमशेदपुर. घोड़ाबांधा ग्रामसभा के माझी बाबा रामदास सोरेन ने कहा कि करनडीह ग्रामसभा की ओर से सालखन मुर्मू को सामाजिक दंड देना जायज है़ गांव का कोई आदमी गलती करता है, तो माझी बाबा को कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:15 PM

दोषी पर माझी बाबा को कार्रवाई का अधिकार : रामदास – माझी परगना महाल पर सवाल खड़ा करना अपराध जमशेदपुर. घोड़ाबांधा ग्रामसभा के माझी बाबा रामदास सोरेन ने कहा कि करनडीह ग्रामसभा की ओर से सालखन मुर्मू को सामाजिक दंड देना जायज है़ गांव का कोई आदमी गलती करता है, तो माझी बाबा को कार्रवाई का अधिकार है़ सालखन मुर्मू का सामाजिक बहिष्कार का फैसला हुआ है, तो सभी को उसका सम्मान करना चाहिए़ रामदास सोरेन झामुमो जिलाध्यक्ष हैं. उलियान के समाधि भवन में बुधवार को उन्होंने कहा कि आदिवासियों की पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था में कोई गलती करता है, तो उस पर ग्रामसभा में फैसला होता है़ वह दोष स्वीकार नहीं करता है, तो दंडित किया जाता है़ उन्होंने कहा कि जाहेरथान में महिलाओं के पूजा करने का विधान नहीं है़ सालखन जबरन धार्मिक व्यवस्था में छेड़छाड़ कराना चाहते है़ं अकारण बोल रहे कि ग्रामसभा महिलाओं को डायन, भूत, पिशाच बनाना चाहती है़ अगर किसी ग्रामसभा ने ऐसा किया है, तो उदाहरण दे़ं उन्होंने कहा कि माझी परगना महाल आदिवासियों की सामाजिक व्यवस्था को संचालित करने वाला संगठन है़ माझी परगना महाल की भूमिका आदिवासी के जीने से मरने तक है़ माझी परगना महाल पर सालखन मुर्मू सवाल खड़ा कर रहे हैं, तो यह बड़ा अपराध है़ वे माझी को माझी से लड़ाने में लगे हुए है़ ऐसा लगता है कि भाजपा के एजेंट की भूमिका में है़ं माझी परगना महाल के नाम पर राजनीति नहीं हो़

Next Article

Exit mobile version