प्ले स्कूल से पड़ती है शक्षिा की नींव
प्ले स्कूल से पड़ती है शिक्षा की नींव-बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बचपन प्ले स्कूल ने बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी जेएच तारापोर स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन बेली बोधनवाला, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय कुमार सिंह, करीम सिटी कॉलेज के मुस्तजाब अली […]
प्ले स्कूल से पड़ती है शिक्षा की नींव-बचपन प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बचपन प्ले स्कूल ने बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी जेएच तारापोर स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन बेली बोधनवाला, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय कुमार सिंह, करीम सिटी कॉलेज के मुस्तजाब अली खान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की.इस मौके पर बेली बोधनवाला ने कहा कि छोटी उम्र में बच्चों को स्कूल भेजना कठिन कार्य होता है. वे स्कूल आना नहीं चाहते हैं. लेकिन, स्कूल का माहौल अौर टीचर का प्यार उन्हें स्कूल आने पर विवश करता हैं अौर यह धीरे-धीरे उनकी आदत में शुमार हो जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा की नींव डालने में प्ले स्कूल का भी अहम योगदान होता है. वहीं, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने तारे जमीं पर…, लकड़ी की काठी… समेत कई अन्य गानों पर डांस किया. इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर शकील असलम समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.