जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ शुरू
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ शुरू -आयोग ने जिला प्रशासन से मांगा चुनाव का शिड्यूलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के चुनाव के लिए जिला प्रशासन […]
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ शुरू -आयोग ने जिला प्रशासन से मांगा चुनाव का शिड्यूलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के चुनाव के लिए जिला प्रशासन से शीघ्र शिड्यूल मांगा है. जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये शिड्यूल पर आयोग की मंजूरी मिलेगी. जिसके आधार पर अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव होगा. इस चुनाव में जिला परिषद अध्यक्ष का पद एसटी अन्य के लिए आरक्षित है. वहीं उपाध्यक्ष पद गैर आरक्षित रहेगा. निर्वाचित 27 जिला परिषद सदस्य में से अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष का नामांकन होगा. सदस्यों के वोट से चुनाव होगा. इसी तरह निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य प्रमुख अौर उप प्रमुख का चुनाव करेंगे तथा वार्ड मेंबर उप मुखिया का. एक अोर पंचायती राज विभाग जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की तैयारी में जुट गया है. वहीं निर्वाचित सदस्य जोड़तोड़ में जुट गये हैं. पोटका से लगातार दो बार निर्वाचित पार्षद अध्यक्ष पद के लिए व जमशेदपुर लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने वाले पार्षद उपाध्यक्ष की दावेदारी में लगे हैं. ——————–पंचायत चुनाव में महिलाओं का दबदबा – पुरुष की तुलना में ज्यादा महिला प्रतिनिधि जमशेदपुर. पिछले दिनों संपन्न पंचायत चुनाव महिला सशक्तीकरण के रूप में उभरा है. पंचायत चुनाव में सभी चारों पदों (जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य अौर वार्ड मेंबर) में पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिला प्रतिनिधि चुन कर आयी हैं. चारों पदों पर कुल 1712 महिलाएं जीत कर आयी हैं, वहीं 1274 पुरुष जीते हैं. दो प्रमुख पद जिला परिषद सदस्य व मुखिया में पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिला जीत कर आयी हैं. ————प्रखंड व पद वार जीत दर्ज करने वाले पुरुष-महिलाप्रखंड- वार्ड मेंबर निर्विरोध पुरुष- वार्ड मेंबर निर्विरोध महिला- निर्वाचित पुरुष- निर्वाचित महिला – मुखिया के निर्विरोध पुरुष- मुखिया के निर्विरोध महिला- निर्वाचित पुरुष- निर्वाचित महिला- पंसस के निर्विरोध पुरुष- पंसस के निर्विरोध महिला- निर्वाचित पुरुष- निर्वाचित महिला- जिप के निर्वाचित पुरुष- जिप के निर्वाचित महिलाबोड़ाम- 22- 29- 42- 46- 0-0- 6-6- 0-0-6-6-1-0पटमदा- 28- 51- 44-44- 0-0- 6-9-0-0-5-12-0-2जमशेदपुर- 93- 175-124-164-0-0-16-39-2-3-24-42-4-3पोटका- 56-112- 107-72-0-0-13-21- 0-3-15-22- 1-3घाटशिला- 48-88-55- 38-0-010-12-0-2-10-14-0-3मुसाबनी- 26-63-53-48-0-1-6-12-0-1-8-12-2-0डुमरिया- 19-33- 35-37-0-0-5-5-0-0-5-7-1-0गुड़ाबांधा- 16-25-18-24-0-0-4-4-0-1-5-3-0-1धालभूमगढ़- 14-26-39-41-0-0-5-6-0-0-5-7-0-1चाकुलिया- 25-55- 67-65-0-0-7-12-0-0-10-12-2-0बहरागोड़ा- 46-66-87-87-0-0-12-14-0-2-12-17-2-1कुल- 393- 723-671- 666-0-1-90-140-2-12- 105-156-13-14